देवघर: देवघर जिला प्रशासन ने देवघर एयरपोर्ट तक जाने वाली अप्रोच रोड का शिलापथ हटा दिया है। सोमवार को यह कार्यवाई डीसी मंजूनाथ भजंत्री की उपस्थिति में की गई। ज्ञात हो कि विगत 28 सितंबर को भाजपा नेताओं ने इसका लोकार्पण बगैर अनुमति के कर दिया था। इस अप्रोच रोड का नाम नरेंद्र मोदी पथ रखा गया था। देवघर जिला प्रशासन का कहना है कि इस रोड का निर्माण किसने कराया और तय मानकों का पालन हुआ या नहीं, इसकी कोई जानकारी नहीं है।
अभी राज्य सरकार द्वारा इस सड़क के अधिग्रहण और निर्माण के लिए फंड उपलब्ध कराया गया है। राज्य सरकार ने देवघर एयरपोर्ट के अप्रोच रोड के लिए 6,09,14,500 रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इसके तहत टर्मिनल बिल्डिंग तक रोड का निर्माण कार्य कराया जाना है। इस अप्रोच रोड की कुल लंबाई 1.03 किलोमीटर है। इस सड़क का निर्माण पथ प्रमंडल विभाग को कराना है और पथ निर्माण के चीफ इंजीनियर को इस सड़क निर्माण कार्य की नियमित समीक्षा करने का आदेश दिया गया है। वहीं देवघर जिला प्रशासन की इस कार्यवाई के बाद अब इस सड़क निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है।