Joharlive Team
- विद्यालय की बच्चियों से बात-चीत कर उनके साथ उपायुक्त ने किया भोजन ग्रहण
देवघर: उपायुक्त नैन्सी सहाय ने कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय में छात्राओं को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं व व्यवस्थाओं अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न कक्षाओं का निरीक्षण कर बच्चियों से बातचीत कर उन्हें दी जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसके अलावे उपायुक्त ने छात्राओं की पढ़ाई व आवासीय संबंधी जानकारी लेते हुए आधुनिक शैक्षणिक गतिविधियों की भी जानकारी लेते हुुए स्कूल प्रबंधन व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सभी को निदेशित किया कि स्कूल में किसी भी स्थिति में अव्यवस्था न हो और विद्यालय का माहौल बेहतर बना रहे, इस पर भी विशेष ध्यान दिया जाय। साथ हीं यहां अध्यनरत् छात्राओं सेे खेलकूद एवं पठन-पाठन से संबंधित अन्य गतिविधियां भी करायी जाय, ताकि उनके रूचि अनुसार उनमें छिपी प्रतिभाओं को आगे लाया जा सके।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने बच्चियों को स्मार्ट क्लास का ज्यादा से ज्यादा उपयोग कर मन लगाकर पढ़ने की बात कही। साथ ही सभी शिक्षकों को निदेशित किया कि विद्यालय परिसर में पर्याप्त साफ-सफाई, स्वच्छ शौचालय व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चियों को मिले, इसका विशेष ध्यान रखें। इस दौरान उन्होंने बच्चियों से बाल संसद के कार्यांे व क्रिया कलापों की जानकारियों से अवगत हुई।
निरीक्षण के पश्चात कस्तूरबा गांधी विद्यालय परिसर मंे पौधा रोपन कर बच्चियों के साथ उपायुक्त नैन्सी सहाय ने भोजन ग्रहण किया।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल, प्रशिक्षु आई.ए.एस रवि आनंद, अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपुर योगेन्द्र प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी विशालदीप खलखो, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।