देवघर। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने चैत्र नवरात्रि के अवसर पर बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुँचकर सुरक्षा व्यवस्था व विधि-व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने मंदिर प्रांगण का निरीक्षण कर आगामी श्रावणी मेला व भादो मेला को लेकर की जाने वाली व्यवस्थाओं, श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर किए जाने वाले कार्यों, शीघ्र दर्शनम की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने बाबा मंदिर स्थित बाईसों मंदिर में की जाने वाली कार्यों को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारी को डीपीआर तैयार कर उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करने का निर्देश दिया। आगे उन्होंने मंदिर प्रांगण में भीड़ व्यवस्थापन, क्राउड मैनेजमेंट व अतिक्रमण को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
इसके अलावे उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने आगामी श्रावणी मेला को लेकर विधि व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की किए जाने वाले कार्यों पर विस्तृत चर्चा करते हुए मंदिर प्रशासन, बाबा मंदिर थाना को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं को मिलने वाली व्यवस्थाओं व सुविधाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करने की बात कही। आगे उन्होंने बढ़ती गर्मी को देखते हुए बाबा मंदिर प्रांगण स्तिथ मंदिरों में एसी की व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। साथ ही अतिक्रमण के अलावा बाबा मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों में विशेष रूप से साफ-सफाई व कचड़ा उठाव को लेकर सफाई टीम बनाने का निर्देश दिया, ताकि स्थल चिन्हित करते हुए सफाई टीम को प्रतिनियुक्त किया जा सके।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा की मंदिर के आसपास के क्षेत्रों को थर्माेकोल और प्लास्टिक मुक्त बनाने की गति सही दिशा में जा रही है आवश्यकता है दिन प्रतिदिन इसे और बेहतर करते हुए वैकल्पिक सामानों के उपयोग को बढ़ाये, ताकि सही मायने में बाबा मंदिर और आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके। आगे उपायुक्त ने मुख्य रूप से भक्तों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए छोटे से छोटे कार्यों को ध्यान देने, सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने, मंदिर में पॉलिथीन व थर्माेकॉल की जगह दोना पत्तल, मिट्टी, बॉस के डलिया का उपयोग करने के अलावा अतिक्रमण मुक्त बनाये रखने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये हैं।
इस दौरान उपरोक्त के अलावा मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त, बाबा मंदिर थाना प्रभारी यशवंत, अधीक्षक सह दीवान सोना सिन्हा एवं संबंधित अधिकारी व मंदिर कर्मी आदि उपस्थित थे।