देवघर : प्रखंड क्षेत्र के कुशमाहा गांव निवासी वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता कृष्ण मोहन पत्रलेख उर्फ कैलू बाबा का निधन 92 वर्ष की आयु में उनके पैतृक आवास पर हो गया.
उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है. कैलू बाबा के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार गुरुवार को अजय नदी के सती घाट में किया गया. मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र रमाकांत पत्रलेख ने दी.
लोगों ने बताया कि कैलू बाबा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित बिनोदानंद झा, भागवत झा आजाद, जगन्नाथ मिश्रा, बिंदेश्वरी दूबे, पूर्व सांसद मनोरमा सिंह सहित कई पूराने नेता के साथ राजनीति करने व आजीवन कांग्रेस के प्रति निष्ठा भाव से ईमानदारी पूर्वक कार्य किया और इंदिरा गांधी के संपर्क में रहे थे.
कैलू बाबा के निधन की खबर सुनते ही सूबे के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुनम संजय, जिला कांग्रेस के मीडिया प्रभारी दिनेश मंडल, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष उपेंद्र राय सहित अन्य कांग्रेस जनों ने गहरा शोक संवेदना व्यक्त की है.
कृषि मंत्री ने अपने शोक संवेदना कहा कि कैलू बाबा के निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है. उनके निधन से खाली हुई जगह को कभी भरा नहीं जा सकता है.
अंतिम संस्कार के मौके पर सती घाट में कांग्रेस जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष व मीडिया प्रभारी के अलावा मदन राय, मनोहर पत्रलेख, कोदो लस्कर, रुप नारायण पत्रलेख, दिनेश ठाकुर, विक्रम पत्रलेख, मुन्नू पत्रलेख, राजा पत्रलेख, सुनील झा, मालो राय, सुबलचंद्र पत्रलेख, पुरनानंद झा, दीपक पत्रलेख, छोटू पत्रलेख, मनीष मिश्रा सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे.