Joharlive Team
देवघर: उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारी, डीसी विपत्र, अनाबद्ध निधि एवं कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में की गई। इस दौरान उपायुक्त ने जिले में स्पेशल डिविजन, भवन प्रमंडल, विद्युत प्रमंडल, कल्याण विभाग, नगर निगम, सिंचाई प्रमंडल आदि द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों की बिंदुवार समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने पर्यटन विभाग द्वारा निर्माण कराये जा रहे स्टेडियम के संबंध में सबंधित अधिकारी को निदेशित किया कि सभी स्टेडियम के भौतिक एवं वित्तीय स्थिति व निर्माण कार्यो का फोटोग्राप्स के साथ प्रतिवेदन तैयार कर उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराए। साथ हीं विभिन्न प्रखण्डों में निर्माण कराये जा रहे प्रखण्ड स्तरीय स्टेडियम के निर्माण कार्य की अद्यतन स्थिति से अवगत हुए एवं स्पेशल डिविजन के कार्यपालक अभियंता को निदेशित किया कि मधुपर इंडोर स्टेडियम के निर्माण हेतु अनुमंडल पदाधिकारी मधुपर एवं अंचलाधिकारी मधुपर से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यों को जल्द से जल्द सम्पादित करें।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त द्वारा जिला अंतर्गत कल्याण छात्रावास, आवासीय विद्यालय, देवघर कॉलेज आदिवासी छात्रावास, के मरम्मती कार्यों की वास्तुस्थिति से अवगत हुई। साथ हीं कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल को निदेशित किया मरम्मतिकरण के कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाय। आगे उन्होंने अनुसूचित जाति कल्याण छात्रावास लेडवा एवं सत्संग कॉलेज छात्रावास के चल रहे जीर्णोद्धार के कार्य को लेकर संबंधित कार्यपालक अभियंता को निदेश दिया कि सभी कार्यो को ससमय गुणवत्तापूर्ण तरीके पूर्ण करें। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त ने भवन प्रमंडल द्वारा ई०भी०एम० वेयर हाउस के निर्माण कार्य की जानकारी ली एवं कार्यपालक अभियंता को निदेशित किया कि दिनांक- 20.02.2020 तक सभी कार्यों को पूर्ण करते हुए जिला को हैंड ओवर करें, ताकि जिला स्तर से आगे का कार्य प्रारंभ किया जा सके। बैठक के क्रम में उपायुक्त ने कामकाजी महिलाओं हेतु कोरियासा में 50 बेड के बनाये जा रहे छात्रावास के कार्य की समीक्षा कर इसे जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ हीं पालोजोरी में बनने वाले मत्स्य बाजार के अद्यतन स्थिति से अवगत हुई एवं कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को निदेशित किया कि अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपर एवं अंचलाधिकारी मधुपर के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य को तीव्र गति से करें।
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त नैन्सी सहाय ने देवीपुर औद्योगिक क्षेत्र एवं जलसार क्षेत्र में यूटिलिटी शिफ्टिंग के कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निदेश कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को दिया। समीक्षा के क्रम में उन्होंने प्रसाद योजना के तहत मंदिर व आस-पास के क्षेत्रों में किये जाने वाले कार्यो को लेकर नगर निगम के कार्यपालक अभियंता को निदेशित किया कि सारे कार्यो को संबंधित एजेंसी के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए तेजी से कराये एवं सारे कार्यो को उपविकास आयुक्त के माध्यम से उपायुक्त को उपलब्ध कराये। इसके अलावे उपायुक्त ने लघु सिंचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निदेशित किया कि सिंचाई से संबंधित जितनी भी पूर्व की योजनाएँ लंबित चल रही है, उन सभी योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण तरीके से जल्द पूर्ण करें। समीक्षा बैठक के क्रम में उपायुक्त ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि देवघर जिले में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों में से जो भी कार्य पूर्ण हो चुके हैं यथा- आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण, आपूर्ति गोदाम, प्रखण्ड स्तरीय स्टेडियम आदि, उनके हस्तांतरण की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करते हुए सभी कार्यों का अंतिम भूगतान बिल विभाग द्वारा जमा करायें।
इस मौके पर उपविकास आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल, जिला योजना पदाधिकारी निर्मल कुमार झा, संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थें।