Joharlive Team
देवघर। उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में प्रसाद योजना के तहत किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी। इस दौरान चल रहे कार्यों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने शिवगंगा व जलसार पार्क सौंदर्यीकरण के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर वास्तुस्थिति से अवगत हुई। साथ ही चल रहे कार्य को ससमय व गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया। इसके अलावे कार्यों की समीक्षा के क्रम में कांवरिया पथ में बनाये जाने वाले सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके अलावे उन्होंने कहा कि कांवरिया पथ में बनाये जाने वाले सामुदायिक भवन, शौचालय, शेड आदि का निर्माण कार्य श्रावणी मेला से पूर्व पूर्ण कर लेने का निदेश संबंधित ऐजेंसी को दिया गया, ताकि राजकीय श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं के सुख-सुविधा हेतु इसका उपयोग किया जा सके।
बैठक के दौरान उपायुक्त नैन्सी सहाय ने प्रसाद योजना के तहत देवघर में प्रवेश हेतु बनाये जाने वाले तीनों प्रवेश द्वार की वास्तुस्थिति से अवगत हुई। साथ हीं इस संबंध में उन्होंने सबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। बैठक के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों व एजेंसी के कर्मियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। इसके अलावे उपायुक्त ने पर्यटन विभाग के समन्वयक को निदेशित किया कि प्रसाद योजना से संबंधित एजेंसी आईडेक के साथ समन्वय स्थापित करते हुए चल रहे कार्यो के अद्यतन स्थिति से जिला को अवगत कराते रहे।
बैठक में उपरोक्त के अलावे उपविकास आयुक्त-सह-नगर आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल, जिला योजना पदाधिकारी निर्मल कुमार झा, राष्ट्रिय राजमार्ग, पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, पर्यटन विभाग से रौनक दुबे एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थें।