Joharlive Team

  • अपने शरीर के साथ आसपास स्वच्छता पर दे विशेष ध्यान

देवघर। कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम को लेकर उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देशानुसार स्वच्छता हेतु नगर-निगम की ओर से हर संभव कार्य किया जा रहा है। नगर निगम के सफाई कर्मियों के द्वारा पूरे निगम क्षेत्र का लगातार साफ-सफाई कर कूड़ा-कचरों का निष्पादन किया जा रहा है।
इसके अलावे नगर निगम के सफाई कर्मियों द्वारा सम्पूर्ण क्षेत्र की साफ-सफाई कर जगह-जगह पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव व फोगिंग भी किया जा रहा है, ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके। साथ ही स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए शहर के सभी 36 वार्डों में निकासी व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ ही साथ नालियों में फागिंग मशीन से दवा का छिड़काव भी किया जा रहा है।
इसके अलावे डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के साथ साफ-सफाई को लेकर अलग-अलग टीम बनाई गई है। जो की शहर के विभिन्न चौक-चौराहों, वार्डो को सेनेटाइजेड करने का कार्य कर रही हैं।
हालांकि हम सभी जानते है सफाईकर्मियों का दायित्व ही सफाई करना है, लेकिन कोरोना संक्रमण जैसी विषम परिस्थितियों में जब इनके द्वारा पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया जा रहा है, यह वाकई सराहनीय योग्य है।

Share.
Exit mobile version