JoharLive Team

देवघर । विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में सोमवार को जिले के विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा विधानसभा चुनाव के दरम्यान एमसीएमसी व एमसीसी से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी गयी। इसके अलावा उन्होंने उपस्थित राजनीतिक पार्टियों को निर्वाचन की घोषित तारीखों से अवगत कराते हुए आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करने का निर्देश दिया। आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ-साथ जिले में धारा 144 लागू की जानकारी उपायुक्त द्वारा दी गयी। उपायुक्त ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के 48 घंटे के अंदर सभी राजनीतिक दल के नेता या किसी भी प्रकार के चुनाव चिह्नों वाले पोस्टर, बैनर, होडिग हटाने का आदेश दिया। इसके अलावा प्रचार सामग्री को हटाने एवं किसी व्यक्ति विशेष के विरूद्ध आपत्तिजनक पर्चा, आलेख, फोटो का प्रकाशन वाट्सएप या एसएमएस, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया अथवा अन्य इलेक्ट्रोनिक माध्यम से आदान-प्रदान नहीं करने को लेकर आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा बूथ लेवल कार्यकर्ता नियुक्त करने, सी-विजिल एप्प, सुगम समाधान सुविधा एनभीएसपी पोर्टल इत्यादि से जुड़ी विस्तृत जानकारी उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को दिया गया।

बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा सभी राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों से अपील की गयी कि वीवीपीएटी, ईवीएम के लिए जागरुकता अभियान में जिला प्रशासन का सहयोग करें तथा अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जोड़ें। साथ ही क्षेत्र भ्रमण के दौरान आम जनता के फीडबैक हमें दें ताकि चुनाव के लिए और भी बेहतर सुविधा जिला प्रशासन द्वारा मुहैया करायी जा सके एवं सुरक्षित शांतिपूर्ण मतदान संभव हो सके। बैठक में उप विवास आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल, उपनिर्वाचन पदाधिकारी विशालदीप खलको, डीआरडीए निदेशक नयनतातरा केरकेट्टा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणवीर सिंह, तथा विभिन्न राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधि व विभिन्न कोषांगों के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Share.
Exit mobile version