देवघर: देवघर विधानसभा सीट से नामांकन करने वाले 8 प्रत्याशियों में एक का नॉमिनेशन रद्द कर दिया गया है. जबकि बचे 7 प्रत्याशियों का नामांकन वैध पाया गया. बुधवार को निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार के नेतृत्व में नामांकन पत्रों की स्कूटनी हुई, जिसमें ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रत्याशी बैद्यनाथ रजक का नामांकन फार्म अधूरा भर पाया गया, इस कारण उनके नामांकन पत्र को रद्द कर दिया गया. निर्वाची पदाधिकारी ने नामांकन रद्द करने संबंधी लिखित सूचना प्रत्याशी बैद्यनाथ रजक को दी गई है, जिसमें किस कारण से उनका नामांकन रद्द किया गया है, इसका विस्तृत उल्लेख किया गया है.
एक नवंबर तक नाम वापसी की अंतिम तिथि
देवघर विधानसभा के बचे 7 प्रत्याशियों का नामांकन वैध पाए जाने के बाद अब एक नवंबर को नाम वापसी की अंतिम तिथि है. इसके बाद बचे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा. वहीं नामांकन रद्द होने के बाद बैद्यनाथ रजक ने कहा कि वे निर्दलीय प्रत्याशी सह देवघर के पूर्व विधायक कामेश्वरनाथ दास को चुनाव में सहयोग करेंगे.
देवघर विधानसभा से इनका नामांकन वैध पाया गया
- नारायण दास : भाजपा
- सुरेश पासवान : राजद
- बसंत कुमार आनंद : निर्दलीय
- बजरंगी महथा : निर्दलीय
- ज्ञान रंजन : बसपा
- अंग्रेज दास : जेएलकेएम
- कामेश्वर नाथ दास : निर्दलीय