Joharlive Team
भारत सरकार के केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने घोषणा की है कि नवंबर के पहले सप्ताह से देवघर हवाई एयरपोर्ट से विमानों का परिचालन शुरु हो जाएगा। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी शनिवार को देवघर एयरपोर्ट के निरीक्षण पर आए हुए थे। केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस साल के नवम्बर महीने से कुछ फ्लाइट का परिचालन देवघर एयरपोर्ट से शुरु हो जाएगा। हालांकि टर्मिनल बिल्डिंग का काम दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद केंद्रीय मंत्री ने जताई है। साथ ही उन्होंने कहा कि देवघर एक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक क्षेत्र है, जहां हरेक साल एक करोड़ पर्यटक आते हैं। ऐसे में दिसंबर महीने के बाद यहां के एयरपोर्ट से ज्यादा विमानों का परिचालन होगा। इस बाबत जल्द ही फ्लाइट कंपनियों और ऑथॉरिटी के अधिकारियों के बीच बैठक भी की जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने देवघर के निर्माणाधीन एयरपोर्ट का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिया। केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि देवघर एयरपोर्ट के आसपास बनने वाले एयरोसिटी के मामले को भी वो देखेंगे।
इस अवसर पर केंद्रीय उड्डयन सचिव प्रदीप सिंह खरोला, एयरपोर्ट ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन अरविंद सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद थे।