Joharlive Team
देवघर। मंगलवार को उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजुनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में देवघर एयरपोर्ट निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा पूर्व में दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुपालन की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं को दूर करना हम सभी प्राथमिकता है। ऐसे में कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, देवघर संबंधित विभाग से आपसी समन्वय के साथ तय समय में बिजली के खम्भों व तारों को हटाने काम पूर्ण कर लेंगे। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री द्वारा वन प्रमंडल पदाधिकारी व एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ शेष बचे कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कर लेने का निदेश दिया। साथ हीं उपायुक्त ने एयरपोर्ट के आस-पास वैकल्पिक सड़क को लेकर आ रही समस्याओं के समाधान करने के पश्चात तय तारीख से चहारदीवारी निर्माण कार्य को शुरू करने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया।
बैठक के दौरान एयरपोर्ट निर्माण कार्य को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि प्राथमिकता के साथ संबंधित विभाग के सभी अधिकारी तय समय के अनुरूप अपने-अपने विभाग के कार्यों को पूर्ण कर लें। देवघर हवाई अड्ढा का निर्माण माननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में से एक है। ऐसे में जल्द से जल्द एयरपोर्ट निर्माण कार्य को पूर्ण किया जाए। जिससे जल्द से जल्द हवाई सेवाएं शरू हो सके।
मौके पर उपरोक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक श्री अश्विनी कुमार सिन्हा, वन प्रमण्डल पदाधिकारी पे्रमजीत आनन्द, प्रशिक्षु आईएएस संदीप मीणा, देवघर एयरपोर्ट ऑथिरिटी के डायरेक्टर संदीप ढींगरा, उप विकास आयुक्त संजय कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता चंद्र भूषण सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, आरसीडी के कार्यपालक अभियंता रेंज ऑफिसर, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमण्उल, कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता प्रण्मण्डल, देवघर, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, देवघर अंचलाधिकारी, देवघर, अंचलाधिकारी, मोहनपुर, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, एयरपोर्ट ऑथोरिटी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।