देवघर: जिले में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन गंभीर है. डीसी विशाल सागर ने दोनों अनुमंडल के एसडीओ को छात्राओं की सुरक्षा संबंधित गाइडलाइन के शत-प्रतिशत अनुपालन का निर्देश दिया है. डीसी ने कहा कि स्कूलों में पढ़ने वाली नाबालिग छात्राओं के खिलाफ हो रहे अपराध और उनकी सुरक्षा को लेकर यह कदम उठाया गया है. नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
प्रशासन ने जारी किया सुरक्षा संबंधी गाइडलाइन
डीसी ने बताया कि स्कूल बसों में महिला कर्मी जैसे शिक्षिका अथवा विद्यालय के महिला प्रतिनिधि की ड्यूटी अनिवार्य रूप से लगाई जाए. सभी स्कूल बसों में टॉल फ्री नम्बर अंकित किया जाए और जीपीएस की सुविधा उपलब्ध कराई जाए. स्कूल परिसर एवं हॉस्टल में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए और सभी विद्यालय में कन्ट्रोल रूम बनाया जाए. विद्यालय परिसर के आस-पास मादक पदार्थों की बिक्री प्रतिबंधित किया जाए एवं असामाजिक तत्वों का जमावड़ा न हो, यह सुनिश्चित किया जाए. विद्यालय परिसर की सुरक्षा के लिए विद्यालय सुरक्षा समिति एवं छात्रावास की सुरक्षा के लिए छात्रावास सुरक्षा समिति का गठन किया जाए. प्रत्येक विद्यालय में शिकायत पेटी रखी जाए और उसे निर्धारित अंतराल में विद्यालय प्रमुख द्वारा खोला जाए. साथ ही शिकायत पेटी में मिलने वाले शिकायतों पर गंभीरता पूर्वक कार्रवाई की जाए. विद्यालय के प्रार्थना सभा में महिला सुरक्षा एवं यौन उत्पीड़न संबंधी जानकारी का प्रचार-प्रसार विद्यार्थियों के बीच किया जाए. छात्र-अभिभावक बैठक का आयोजन समय-समय पर करते हुए छात्राओं की सुरक्षा पर विचार-विमर्श किया जाए. इमरजेन्सी कॉल बॉक्स (स्मार्ट सिटी क्षेत्र) की जानकारी छात्राओं की दी जाए, ताकि आपात स्थिति में मदद मिल सके.