Joharlive Team
- किसी को समस्या का सामना न करना पड़े, जिला प्रशासन की प्राथमिकता
देवघर। उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नैन्सी सहाय द्वारा जानकारी दी गयी कि कोरोना के संक्रमण से होने वाले बीमारी से बचाव एवं रोकथाम हेतु पूरे देश में लाॅक डाउन घोषित किया गया है। इससे हमारे देवघर जिले मेें कुछ नागरिक एवं दूसरे राज्यों के मजदुर भी यहां लॉक डाउन की वजह से अपने घरों तक नही पहुंच सके हैं। ऐसे में उन्हें तत्काल से बुनियादी सुविधाएं यथा- आवासन, पानी, दवा, भोजन आदि उपलब्ध कराने के उद्देश्य से देवघर जिला अंतर्गत निम्नलिखित कल्याण विभाग के छात्रावास को अस्थायी आश्रय गृह के रूप में चिन्हित किया गया है।
इसके अलावा उपायुक्त ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि ऐसे लोगों या बाहर से आये आश्रय विहिन आमजनों को इन चिन्हित आश्रयगृह की जानकारियों से अवगत करायेंगे, ताकि ऐसे लोगों को लाॅक डाउन के दरम्यान किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। साथ हीं चिन्हित सभी आश्रयगृह में मुलभूत सुविधाएं जैसे रहने हेतु कमरा के विशेष रूप से साफ-सफाई, आश्रितों के लिए पेयजल, शौचालय, बेड एवं खाने पीने की व्यवस्था के इंतजाम किये गए है। इन सारी सुविधाओं को चिन्हित स्थलों पर व्यवस्थित करने हेतु संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अचंलाधिकारी, देवघर जिला का नामित किया जाता है। साथ हीं संबंधित प्रचार्य, प्रधानाध्यापक को निदेशित किया गया कि छात्रावास भवन को अस्थायी आश्रयगृह का संचालन हेतु संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी को हस्तगत कराते हुए यथासंभव सहयोग व आवश्यक सुविधाएं प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे।
■ देवघर जिला अंतर्गत निम्नलिखित स्थानों पर बनायें गए है आश्रयगृह
1.ए0एस0 महाविद्यालय परिसर स्थित पिछड़ी जाति कल्याण छात्रावास, देवघर, रमादेवी महिला महाविद्यालय परिसर स्थित बालिका अनुसूचित जाति छात्रावास, देवघर एवं मातृमंदिर परिसर स्थित अनुसूचित जनजाति छात्रावास, देवघर का (उपरी तल) को देवघर प्रखण्ड हेतु अस्थायी आश्रय गृह के रूप में चिन्हित किया गया है।
2.लखोरिया उच्च विद्यालय, परिसर स्थित पिछड़ी जाति छात्रावास, लखोरिया, सारवां प्रखण्ड हेतु अस्थायी आश्रय गृह के रूप में चिन्हित किया गया है।
3.रा0कल्याण उच्च विद्यालय, चुल्हिया स्थित अनु0जाति छात्रावास, चुल्हिया मोहनपुर प्रखंड हेतु अस्थायी आश्रय गृह के रूप में चिन्हित किया गया है।
4.बभनगामा उच्च विद्यालय, परिसर स्थित कल्याण छात्रावास, बभनगामा, सारठ प्रखण्ड हेतु अस्थायी आश्रय गृह के रूप में चिन्हित किया गया है।
5.सरसा उच्च विद्यालय, परिसर स्थित अनु0जाति कल्याण छात्रावास, सरसा, पालाजोरी एवं सिमला उच्च विद्यालय परिसर स्थित अनु0जन जाति छात्रावास, सिमला, पालाजोरी प्रखण्ड हेतु अस्थायी आश्रय गृह के रूप में चिन्हित किया गया है।
6.अंची देवी बालिका +2 विद्यालय परिसर स्थित अनु0जाति कल्याण छात्रावास, मधुपुर, अंची देवी बालिका+2 विद्यालय परिसर स्थित अनु0जनजाति कल्याण छात्रावास, मधुपुर एवं अंची देवी बालिका+2 विद्यालय परिसर स्थित अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास, मधुपुर प्रखण्ड हेतु अस्थायी आश्रय गृह के रूप में चिन्हित किया गया है।
- करौं उच्च विद्यालय परिसर स्थित अनुसूचित जन जाति छात्रावास, करौं प्रखण्ड हेतु अस्थायी आश्रय गृह के रूप में चिन्हित किया गया है।
8.मार्गोमुण्डा उच्च विद्यालय परिसर स्थित अनुसूचित जन जाति छात्रावास, मार्गोमुण्डा प्रखण्ड हेतु अस्थायी आश्रय गृह के रूप में चिन्हित किया गया है।