• उपायुक्त ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य कर्मचारियों व चिकित्सकों के प्रति आभार प्रकट किया

Joharlive Team

देवघर। आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नैंसी सहाय द्वारा अपने संदेश में लाेगाें से अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने का आग्रह किया है।
अपने संबोधन में उपायुक्त ने कहा की वर्तमान समय में विश्व के लगभग 200 से अधिक देश कोरोना नामक इस महामारी से जूझ रहे हैं और ऐसे में आज मनाया जाने वाले विश्व स्वास्थ्य दिवस का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है। आज दुनियाभर के चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी व स्वयंसेवी संस्था कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की सेवा में लगे हुए हैं और उनकी जान बचाने हेतु प्रयासरत हैं। ऐसे में हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति लोगों को अपने स्तर से जागरूक करें। उन्होंने आगे कहा कि हमारे समाज का समग्र विकास तब तक संभव नहीं है, जबतक लोग स्वस्थ नहीं होंगे। उसी प्रकार एक स्वच्छ समाज से ही स्वस्थ्य समाज का निर्माण किया जा सकता है, जिसके लिए आवश्यक है कि लोग अपने आसपास के सफाई पर विशेष ध्यान दें। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में शौच के लिए हमेशा शौचालयों का ही प्रयोग करें और कोशिश करें कि दूसरों को भी शौच के लिए शौचालय का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें। साथ ही कोरोना संक्रमण को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य दिवस पर हम संकल्प लें कि हम #SocialDistancing का पालन स्वयं भी करेंगे और दूसरों को भी ऐसा करने हेतु प्रेरित करेंगे, ताकि सामाजिक दूरी के माध्यम से हम अपना व अपने परिवार सहित अन्य लोगों के जीवन को सुरक्षित कर सकें।
इसके अलावे उपायुक्त नैंसी सहाय ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सभी चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि निस्वार्थ भाव से कोरोना संक्रमण के इस लड़ाई में मरीजों की देखभाल करना मानवता के लिए एक महान सेवा है।

Share.
Exit mobile version