देवघर: व्हाट्सएप पर इलेक्ट्रिसिटी बिल भेज कर साइबर ठगी करने वाले 4 साइबर अपराधियों को देवघर की साइबर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। साइबर थाना की पुलिस ने मोहनपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 4 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में बुधवार के दिन आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने पूरे मामले की जानकारी दी। साइबर डीएसपी ने बताया कि साइबर थाना की पुलिस ने मोहनपुर थाना क्षेत्र के सिमरजोर गांव में छापेमारी कर 4 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास 8 मोबाइल फोन और 13 सिम कार्ड बरामद किया है।