देवघर। जसीडीह थाना प्रभारी के पद पर पदस्थापित विक्रम प्रताप सिंह समेत अन्य 19 पुलिसकर्मियों के स्थानांतरित स्थान में योगदान नहीं करने पर पुलिस मुख्यालय ने सख्ती दिखाई है। इस संबंध में डीआइजी कार्मिक ने सभी संबंधित एसपी को पत्र भेजकर आदेश का अनुपालन नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की है।
पत्र के अनुसार, अगले 24 घंटे के अंदर इन पुलिस कर्मियों द्वारा स्थानांतरित स्थान में योगदान नहीं किया गया तो उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए स्थानांतरित स्थान के पुलिस केंद्र से अटैच कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पुलिस मुख्यालय ने अगस्त-सितंबर महीने में इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर स्तर के कई पुलिसकर्मियों का तबादला किया था। लेकिन, इन पुलिसकर्मियों द्वारा स्थानांतरित स्थल पर अब तक योगदान नहीं किया है। पुलिस मुख्यालय ने मामले को अत्यंत खेदजनक बताते हुए यह पत्र संबंधित एसपी को भेजा है। जसीडीह थाना प्रभारी के पद पर पदस्थापित विक्रम प्रताप सिंह का तबादला झारखंड जगुआर (एसटीएफ) में किया गया है।