Joharlive Team
देवघर। देवघर पुलिस ने साइबर ठगी के विरुद्ध में चलाए जा रहे अभियान के तहत आरोप में 13 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी सारठ, पथरोल, मारगोमुण्डा, जसीडीह और मधुपुर थाना क्षेत्र से की गई है। सोमवार को इस बाबत आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि इन साइबर अपराधियों के पास से 25 मोबाइल, 38 सिम कार्ड, 11 एटीएम, 1 लैपटॉप, स्वाइप मशीन, 8 पासबुक, 2 चेकबुक, 5 मोटरसाइकिल, एक कार समेत 18 हजार 500 रुपये कैश बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम 33 वर्षीय मनोज दास, 22 वर्षीय संदीप दास, 20 वर्षीय सुरेंद्र कुमार रवाणी, 22 वर्षीय संतोष कुमार दास, 18 वर्षीय निरंजन कुमार दास, 23 वर्षीय उमाशंकर दास, 22 वर्षीय पंकज दास, 25 वर्षीय विनोद कुमार दास, 22 वर्षीय चंदन कुमार दास, 24 वर्षीय विभाष दास, 19 वर्षीय जमशेद अंसारी, 25 वर्षीय धर्मेंद्र दास और 30 वर्षीय सुनील दास का नाम शामिल है। एसपी ने बताया कि उमाशंकर व पंकज और संतोष व निरंजन सगे भाई हैं। गिरफ्तार साइबर अपराधियों द्वारा साइबर ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाया जाता था। साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर फोन करते हैं, उन्हें बताते हैं कि उनका एटीएम बंद होने वाला है। केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर भी ठगी की जाती है। इन अपराधियों द्वारा साइबर ठगी के लिए गूगल पे का भी सहारा लिया जाता था। इन साइबर अपराधियों द्वारा वर्चुअल पेमेंट एड्रेस के माध्यम से भी ठगी की जाती थी।