रांची : दांत हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है. इसके बिना तो चेहरे की खुबसूरती की कल्पना ही नहीं की जा सकती. इसे बचाने के लिए ही डेंटिस्ट काम कर रहे है. वहीं दांतों से जुड़ी बीमारियों का इलाज भी डेंटिस्ट करते है. लेकिन अब दांतों की चोट का इलाज लेजर से होगा. इस पर मंथन के लिए अगले महीने देशभर से डेंटिस्ट रिम्स में जुटेंगे. वहीं रिम्स के डॉक्टरों को भी इस तकनीक से अवगत कराएंगे. जिससे कि आने वाले दिनों में रिम्स में इलाज के लिए आने वाले दांतों के मरीजों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा. बता दें कि रिम्स में एक रिसर्च स्कॉलर इस पर लगातार काम भी कर रहे है.

3 दिनों का होगा कांफ्रेंस

कांफ्रेंस की कंवेयनर सह रिम्स डेंटल कॉलेज ओरल मेडिसीन एंड रेडियोलॉजी की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अर्पिता राय ने बताया कि अगले महीने यह कांफ्रेंस तीन दिनों का होगा. 19-21 जनवरी तक रिम्स में ही इस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है. जिसका रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा कि डेंटिस्ट्री में भी बहुत सारे विभाग है. वहीं एक लेजर डेंटिस्ट्री विभाग भी होता है. जिसमें दांतों को लेजर से कटिंग के अलावा दांतों की चोट का इलाज किया जाता है. आइसीएमआर के साथ मिलकर आयोजित कांफ्रेंस में यह तकनीक बताई जाएगी. जिससे कि लोगों को अब तकनीक से इलाज किया जाएगा. इससे परेशानी भी कम होगी. इसके अलावा तंबाकू की लत छुड़ाने में भी यह तकनीक कारगर होगी. जो राज्य के लिए एक बेहतर पहल साबित हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में दूतावास के पास धमाका : इजरायल ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी, जताई आतंकी हमले की आशंका

Share.
Exit mobile version