जमशेदपुर : लौहनगरी में डेंगू का कहर है. इससे लगातार लोगों की मौत हो रही है. वहीं, डेंगू के कहर से स्कूली बच्चे भी अछूते नहीं है. आलम यह है कि डेंगू से अलग-अलग स्कूलों के अब तक तीन छात्रों की मौत हो चुकी है. और कई इलाजरत हैं. इससे स्कूल प्रबंधन, छात्र औऱ उनके अभिभावक तीनों सकते में हैं. आधिकारिक सूचना के अनुसार जमशेदपुर में डेंगू की जद में आकर 28 सितंबर तक छह लोगों की मौत हुई है.

स्कूल कैंपस में ना हो जलजमाव

जानकारों का कहना है कि सही आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा है. बहरहाल डेंगू से जिन तीन छात्रों की मौत हुई है वे तारपोर एग्रिको, डीबीएमएस और बारीडिह का जीपीएस स्कूल के छात्र हैं. स्कूलों मे डेंगू के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर जमशेदपुर अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने स्कूलों के लिए एक दिशा-निर्देश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि किसी भी हाल में विद्यालय के कैंपस में पानी जमने से रोकें. साथ ही छात्रों को फुल शर्ट और फुल पैंट पहनकर ही स्कूल आने की सलाह दी है.

Share.
Exit mobile version