देवघर: जिले में डेंगू और चिकनगुनिया कहर बरपा रहा है. अब तक डेंगू के 56 और चिकनगुनिया के 32 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से ज्यादातर का इलाज सदर अस्पताल और एम्स में चल रहा है. जिले में डेंगू के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए डीसी विशाल सागर ने सदर अस्पताल में 10 बेड और मधुपुर अनुमंडलीय अस्पताल समेत अन्य सीएचसी-पीएचसी में 5-5 बेड का वार्ड बनाने का निर्देश दिया है. डीसी ने बताया कि सदर अस्पताल और एम्स को सेंटीनल साइड अस्पताल के रूप में चिन्हित किया गया है. जहां संभावित एवं संपुष्ट डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजो के लिए 24×7 ओपीडी एवं आईपीडी की व्यवस्था उपलब्ध है। उक्त अस्पतालों में नियमित प्लेटलेटस जांच की सुविधा उपलब्ध है. सदर अस्पताल और एम्स में एलाइजा पद्धति से सिरम द्वारा डेंगू एवं चिकनगुनिया की निःशुल्क जांच सुविधा है. सदर अस्पताल में 12 बेडेड मच्छरदानी एवं अन्य सुविधा युक्त अलग से डेंगू वार्ड चिन्हित तथा आवश्यकतानुसार दस बेड सुरक्षित रखा गया है. अनुमण्डल अस्पताल, मधुपुर एवं सभी सात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी पांच-पांच बेडेड मच्छरदानी एवं अन्य सुविधा युक्त अलग से डेंगू वार्ड चिन्हित तथा आवश्यकतानुसार बेड बढ़ाया जा सकता है
रोगियों के घरों तथा आस-पास क्षेत्रों में कंटेनर सर्वे शुरू
जिला भीबीडी कार्यालय द्वारा सभी संभावित एवं संपुष्ट रोगियों के घरों तथा आस पास क्षेत्रों में जाकर कंटेनर सर्वे, मच्छर के प्रजनन स्थलों को पहचान कर उसे नष्ट करने, लार्वानाशी दवा का छिडकाव करने, फॉगिंग करने के साथ जन-जागरूकता से संबंधित हैंडबिल वितरण करते हुए आमजनों को इसके नियंत्रण तथा बचाव से संबंधित जागरूकता किया जा रहा है.
एंटी लार्वा के छिड़काव का निर्देश
डीसी ने स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम की टीम के अधिकारियों को डेंगू सहित अन्य मच्छर जनित बीमारियों से निपटने के लिए लागातार साफ-सफाई, फॉगिंग, एण्टी लार्वा केमिकल के छिड़काव का निर्देश दिया गया है. साथ ही सदर अस्पताल परिसर में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया से जुड़े मरीजों की सुविधा को लेकर अलग से वार्ड बनाने का निर्देश दिया है. घर-घर कंटेनर सर्वे एवं निरोधात्मक कार्रवाई के लिए जिला शहरी क्षेत्र में छः कम्यूनिटी वोलेंटियर्स एवं पांच फाइलेरिया कर्मी लगाये गये है. साथ ही सभी सीएचसी स्तर पर चिन्हित सहिया एवं एमपीडब्लू आदि को लगाया गया है.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.