गिरिडीह : जिले के कबरीबाद (चिलगा) गांव में शनिवार को एक जघन्य हत्या के विरोध में ग्रामीण सड़कों पर उतर आए. मृतक दामोदर यादव की हत्या के आरोपियों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मुफस्सिल थाना का घेराव किया और थाने के सामने सड़कों को जाम कर दिया. इस दौरान लोग हाथों में तख्तियां लेकर इंसाफ की मांग कर रहे थे और आरोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर फांसी की सजा देने की अपील कर रहे थे.
एसडीपीओ ने समझाया, कानून हाथ में न लेने की दी सलाह
गुस्साए ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने लोगों को शांत करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी तरह से इस मामले में कार्रवाई कर रही हैं और जितने भी आरोपी पकड़े गए हैं, उन्हें कड़ी सजा दिलवाने की पूरी कोशिश की जाएगी. एसडीपीओ ने लोगों से अपील की कि वे कानून हाथ में न लें और पुलिस पर विश्वास रखें.
क्या हैं पूरा मामला?
शनिवार शाम को कबरीबाद निवासी दामोदर यादव पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया था. हमले के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने दो आरोपियों को मौके से पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. इस मामले में एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष टीम का गठन किया, जिसके बाद मुख्य आरोपी सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया हैं और मामले की जांच जारी हैं.
राजनीतिक नेताओं का घटनास्थल पर पहुंचना
ग्रामीणों के थाने का घेराव करने की खबर मिलते ही भाजपा नेता दिनेश यादव, फॉरवर्ड ब्लॉक के नेता राजेश यादव, महेशलुंडी मुखिया शिवनाथ साव, राष्ट्रीय यादव सेना के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, आजसू नेता कम्पू यादव, भाजपा नेता मनोज सिंह और जेएमएम नेता सुनील यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर इस मुद्दे को उठाया.
विधायक जयराम महतो ने घटना की जानकारी ली
घटना की जानकारी मिलने के बाद डुमरी विधायक जयराम महतो भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार के सदस्यों और स्थानीय लोगों से बात की और पुलिस पदाधिकारियों से कार्रवाई की जानकारी ली. विधायक ने इस घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि समाज को इस तरह की घटनाओं पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता हैं.
इस जघन्य हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की हैं और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं. हालांकि, ग्रामीणों की मांग के अनुसार मामले में कड़ी सजा दिलवाने के लिए पुलिस और प्रशासन पर दबाव बन रहा हैं.
Also Read : गढ़वा में जंगली हाथियों का आतंक, 55 वर्षीय व्यक्ति की गई जान