रांचीः राजभवन के सामने अपनी मांगों को लेकर एनआरएचएम कर्मियों (अनुबंध स्वास्थ्य कर्मी) ने जमकर हंगामा किया. भारी संख्या में इकट्ठा हुए कर्मियों ने हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. बता दें, ये कर्मी अभी भी अपनी नियमितीकरण (स्थायीकरण) की मांग को लेकर राजभवन और सूचना भवन के सामने प्रदर्शन कर रहे है.
सीएम आवास के घेराव की थी योजना
बता दें, राजभवन के समक्ष भारी संख्या में पहुंचे प्रदर्शन कर्मी मोरहाबादी मैदान से मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए निकले थे. वे आगे बढ़ने की कोशिश में थे लेकिन पुलिस बल ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया. इस बीच प्रदर्शन कर्मियों और पुलिस बल के बीच तीखी नोंक-झोंक हुई.
निश्चितकालीन हड़ताल करने की चेतावनी
वहीं, दूसरी ओर ब्रैकेटिंग को तोड़ते हुए प्रदर्शन कर्मियों का जत्था सूचना भवन के समक्ष पहुंचा जहां सड़क पर बैठकर उन्होंने अपनी मांग पर आवाज बुलंद की. जहां बैठकर वे प्रदर्शन कर रहे है इसके चंद दूरी पर ही मुख्यमंत्री का आवास है. प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने राज्य सरकार को चेतावनी भी दी है. उन्होंने कहा है कि सरकार अगर उनकी मांगों को नहीं मानती है तो वे 17 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगें. साथ ही 24 जनवरी से अमरण अनशन पर बैठ जाएंगें.