रांची :  झारखंड विधानसभा मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। सत्र के पहले दिन जहां कोरोना से मरने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देकर सदन को स्थगित कर दिया गया। वहीं, दूसरे दिन का सत्र हंगामे की भेंट चढ़ गया। आज थोड़ी देर में सदन की कार्यवाही शुरू होने वाली है। लेकिन इससे पहले सदन के बाहर भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता सहिया (आशा कार्यकर्ता) तथा जलसहिया के शीघ्र मानदेय भुगतान को लेकर विधानसभा परिसर में धरने पर बैठे हैं। वहीं, निरसा के बारबेंडिया पुल के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर भाजपा विधायक अपर्णा सेन भी धरने पर बैठी हैं।

इधर, भाजपा विधायकों के विरोध प्रदर्शन पर कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय ने कहा कि उनके पासकोई मुद्दा ही नहीं है। लोकतंत्र के मंदिर में जनता के सवाल ऊठने की बजाय हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं। फिलहाल विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई। भाजपा विधायक जयश्री राम का नारा लगा रहे थे। इस पर स्पीकर नाराज हो गए। स्पीकर ने कहा आसान कोई फुटपाथ नहीं है।

Share.
Exit mobile version