रांची: बकाए वेतन की मांग को लेकर एचईसी के मजदूर प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले 3 महीने से वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मियों ने कारखाने के गेट के सामने एकजुट होकर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ विरोध जताया.
मजदूरों ने कंपनी प्रबंधन पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए जल्द से जल्द वेतन देने की मांग की है. मजदूरों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए एचईसी के वरिष्ठ कर्मचारियों ने निदेशक और अन्य अधिकारियों को जानकारी दी है.
विरोध कर रहे मजदूरों का कहना है कि एक ही कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों के साथ अलग अलग व्यवहार किया जा रहा है. मजदूरों के अनुसार प्रबंधन के द्वारा एचईसी में कार्यरत इंजीनियरों और वरिष्ठ कर्मचारियों को 2 माह का वेतन दे दिया गया है जबकि मजदूरों की अनदेखी की जा रही है.
उन्होंने कहा कि प्रबंधन का अगर यही रवैया रहा तो वे लोग काम करना बंद कर देंगे. इसके साथ ही मजदूरों ने इंजीनियरों से ही सारे काम करवाने की कंपनी प्रबंधन को नसीहत दी है. मजदूरों ने वेतन आने तक विरोध प्रदर्शन करते रहने की चेतावनी दी है.