हजारीबाग: सुबह हजारीबाग शहर के डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं द्वारा भारत बंद का आयोजन किया गया. यह बंद सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के आरक्षण के खिलाफ दिए गए फैसले के विरोध में किया गया। प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने चौक के चारों ओर घेराबंदी करते हुए उग्र प्रदर्शन किया, जिससे इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई.
भीम आर्मी के सदस्यों ने आने-जाने वाले राहगीरों पर लाठी-डंडे से हमला किया, जिससे स्थानीय लोग भयभीत हो गए. इस बीच यातायात पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने और यातायात को बाधित न होने देने के लिए लगातार प्रयास किए. पुलिस की तैनाती के बावजूद प्रदर्शनकारियों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था, जिससे शहर में अफरातफरी मच गई.
पुलिस और प्रशासन द्वारा स्थिति पर नियंत्रण पाने के प्रयास जारी हैं, और इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है. हजारीबाग में भारत बंद के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है, और स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है.