रांची। केंद्र सरकार और इंडियन आर्मी का आमी अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज दूसरे दिन भी रांची से लेकर देशभर के अलग-अलग हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है। राजधानी रांची के मेन रोड में आर्मी ऑफिस के सामने छात्रों ने प्रदर्शन किया। इसके अलावे छात्रों के प्रदर्शन से आज बक्सर में हावड़ा-दिल्ली रूट को दो घंटे से अधिक समय तक लिए बंद करा दिया गया है। बक्सर के डुमरांव में सेना की तैयारी करने वाले छात्रों ने अग्निवीर के मानकों का विरोध करते हुए उग्र तरीके से प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों ने डुमरांव शहर के साथ कई रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से अपने चपेटे में ले लिया है. जिससे रेल मार्ग बाधित हो गया है.
प्रदर्शन के दौरान स्टेशन पर आगजनी और ट्रेनों के शीशे तोड़े गए है. हालांकि इसमे किसी भी यात्री के चोटिल होने कि खबर नहीं है, मगर खबर लिखे जाने तक रेल यातायात पूरी तरह बाधित रहा. छात्रों कि यह मांग है कि सेना में 4 साल के इस भर्ती प्रणाली को तुरंत बंद किया जाये अन्यथा वो पीछे नही हटेंगे. क्योंकि इसमें युवाओं के जिंदगी से खिलवाड़ किया जाएगा. बता दें बीते दिन डुमरांव में हो रहे इस प्रदर्शन से महज 15 किलोमीटर कि दूरी पर स्थित बक्सर स्टेशन पर भी छात्रों ने जमकर बवाल किया था और रेल यातायात को पूरी तरह प्रभावित कर दिया था. जिसके बाद उग्र छात्रों पर पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी थी.