बोकारो: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बेरमो अंचल द्वारा पेटरवार प्रखंड कार्यालय सहारा इंडिया में जमा पैसा की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया. जहां काफी संख्या में भारती कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों के अलावा वैसे लोग भी शामिल थे जिनका पैसा सहारा इंडिया में जमा था. पार्टी के युवा नेता सह पूर्व एआईवाईएफ राष्ट्रीय अध्यक्ष आफताब आलम खान ने कहा कि आम गरीब, किसान, मजदूर, छोटे और मझौल दुकानदार और आम नागरिक जिन्होंने अपना जिंदगी भर की कमाई अपने बुरे वक्त पर काम आने के लिए सहारा इंडिया में पैसा जमा किया और आज देशभर के लाखों लाख पैसा जमा करने वाले सभी लोग परेशान हताश हैं इनका सुध लेने वाला कोई नहीं है. हजारों हजार करोड़ रूपया सहारा इंडिया में जमा करने के बाद भी मूल पूंजी लोगों को नहीं लौटा रही है. और केंद्र में बैठी सरकार इस मसले को हल करने में नाकामयाब है. देशभर की पॉलिटिकल पार्टियां भी इसको जन मुद्दा नहीं बना पा रही. चाहे वह सत्ता पक्ष के पॉलिटिकल पार्टियां हो या विपक्षी पार्टियां. आज मैं बधाई देना चाहता हूं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पेटरवार अंचल के साथियों को जिन्होंने इस मुद्दे को जन मुद्दा समझ कर जोरदार ढंग से उठाया. और आज गगनचुंबी नारों के साथ पेटरवार प्रखंड में जाकर प्रदर्शन किया और सरकार से मांग किया कि अविलंब राज्य सरकार और केंद्र सरकार हस्तक्षेप कर लोगों के पैसा को वापस करवाया जाए. वहीं कई अन्य नेताओं ने भी सरकार पर बरसते हुए कहा कि इस जन मुद्दा को दरकिनार कर अपने राजनीतिक रोटी सेकने वालों को जनता सबक सिखाएगी.