पूर्वी सिंहभूम । बहरागोड़ा इलाके में शनिवार को एक मजदूर की मौत हो गई। हादसा बहरागोड़ा प्रखंड के मानुषमुरिया से सटे धानघोरी गांव में हुआ। पोल्ट्री फार्म में काम करने के दौरान मजदूर बिजली की चपेट में आ गया। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मरने वाले की पहचान रूपुषकुंडी गांव निवासी मिथुन नायक (38) के रूप में की गई। घटना की सूचना पाकर ग्रामीण और परिवार के लोग पोल्ट्री फार्म पहुंचे। मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन व घेराव शुरू कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मिथुन नायक मेहनत-मजदूरी कर किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था। उसकी मौत की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार के भरण पोषण के लिए ग्रामीण फॉर्म संचालक से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। मजदूर का शव पोल्ट्री फार्म में पड़ा हुआ है। घटना की सूचना मिलने के बाद बड़शोल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। लोगों को समझाने का प्रयास किया। ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हुए थे। लिहाजा दोनों पक्षों के बीच वार्ता कराने की पहल की गई।