रांची। राजधानी में जमीन कारोबारी अब पीएलएफआई संगठन के निशाने पर है. रिटायर आईएएस के रिश्तेदार निशिथ केशरी से 1 करोड़ रंगदारी मामले का खुलासा रांची पुलिस कर नहीं सकी है कि अब दूसरे जमीन कारोबारी जगदीश प्रसाद को लेवी के लिए व्हाट्सअप कॉल आ गया है. जगदीप प्रसाद पिस्का मोड़ के समीप रहते है और मृतक जमीन कारोबारी कमल भूषण का पार्टनर है. लेवी को लेकर यह व्हाट्सअप कॉल 3 अगस्त को 11 बजे आया है. पीडित ने इस मामले में बीते शुक्रवार को सुखदेवनगर थाने में प्राथिमकी दर्ज करायी है.
रंगदारी का पैसा नहीं देने पर फौजी कार्रवाई की मिली धमकी
पुलिस को दिए आवेदन के अनुसार कॉल करने वाले ने खुद को पीएलएफआई का कमांडर बताया है. उसने कॉल कर बोला है कि कमल भूषण के साथ मिलकर जमीन पर बाउंड्री किया था. कमल भूषण तो मर गया है लेकिन अब तुम्हें 1 करोड़ लेवी संगठन को देना होगा. लेवी का पैसा नहीं देने पर फौजी कार्रवाई की धमकी दिया है. धमकी भरे कॉल के बाद से जमीन कारोबारी जगदीश समेत पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है.