रांची। राजधानी के एक बिल्डर से 1 करोड़ रंगदारी मांगी गई है. यह लेवी कुख्यात अमन साहू के नाम पर मांगी है. पीड़ित ईश्वर आनंद सेल सिटी का रहने वाला है. व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर 1 करोड़ की रंगदारी मांगी है. इस मामले में पीड़ित ने सोमवार को जगरनाथपुर थाना में लिखित शिकायत की. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी.