हजारीबाग: भाजपा नेता अनूप भाई ने इचाक प्रखंड के पारसी पंचायत में आयोजित सभा में बुढ़िया माता मंदिर को राजकीय पर्यटक स्थल घोषित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि यह मंदिर पूरे भारत से श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है, विशेषकर नवरात्रि के दौरान. उन्होंने राज्य सरकार पर विधि व्यवस्था के लिए कोई ठोस उपाय न करने का आरोप लगाया और इसे निंदनीय बताया. उन्होंने यह भी कहा कि इचाक क्षेत्र में अधिकतर मंदिर और तालाब कई सौ वर्ष पुराने हैं. इनकी उचित देखभाल जरूरी है. सभा में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर फलदार और औषधीय पौधे लगाने के अभियान का जिक्र करते हुए ऑक्सीजन के महत्व पर जोर दिया. कार्यक्रम में बबलू राम, पवन पांडे, सुबोध पांडे और अन्य नेताओं के साथ सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे.

Share.
Exit mobile version