बोकारो: 53 दिनों से चल रहे बेरमो को जिला बनाने की मांग को लेकर धरने पर बैठे बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष कुमार नायक से अंचल सचिव ब्रज किशोर सिंह, राज्य परिषद सदस्य आफताब आलम खान, शाहजहां जिला परिषद सदस्य, अंचल परिषद रामेंश्वर साव, जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी, भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष चितरंजन साव ने मुलाकात कर बंद का पूर्ण समर्थन किया. सभी ने एक स्वर में कहा कि हम सभी अपने-अपने क्षेत्र में सड़क पर उतरकर पूरी तरह से बंद करेंगे. वहीं रामेंश्वर साव ने कहा कि बेरमो अनुमंडल की कुल आबादी 16 लाख है और बेरमो जिला बनने की पूरी अर्हता रखता है. उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि बेरमो को जल्द जिला का दर्जा मिले. वहीं जिला बनाओ संघर्ष समिति ने 29 जनवरी को बेरमो अनुमंडल पूर्ण बंदी का आह्वान किया है. जनता से भी बंदी में सहयोग करने का आवाहन किया गया है. वहीं अधिवक्ता संघ के सचिव वकील प्रसाद महतो ने बताया कि आज अधिवक्ता संघ ने बैठक में निर्णय लिया है कि 29 जनवरी बंदी का समर्थन करेंगे.
बेरमो जिला बनाने को लेकर अधिवक्ता संघ के सभी अधिवक्ताओं व अधिवक्ता लिपिक और बेरमो दस्तावेज नवीस संघ के सभी सदस्यों ने अधिवक्ता संघ भवन में बैठ कर बंद का समर्थन और न्यायिक कार्यो से अलग रहने का निर्णय लिया हैं. बैठक की अध्यक्षता बासु कुमार डे ने की. अधिवक्ता संघ के सचिव वकील प्रसाद महतो ने कहा जिला की मांग बहुत पुरानी और न्यायउचित मांग है. इस बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता बासु कुमार डे, राजीव तिवारी, रमेन्द्र कुमार सिन्हा, अभिषेक मिश्रा, चन्द्रशेखर प्रसाद सिंह, डीएन तिवारी व नवीस दस्तावेज के पंकज पाठक, प्रदीप वर्मा, महाबीर ठाकुर, सुरज पाल ठाकुर, बासुदेव साहू, विजय कुमार सिन्हा, सहित सभी अधिवक्ता शामिल रहे.
ये भी पढ़ें: बड़ा तालाब के पास सीवरेज प्लांट तैयार, प्रतिदिन 30 लाख लीटर गंदा पानी होगा साफ
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.