रांची: झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन गुरूवार को रिम्स की अव्यवस्था को लेकर भाजपा विधायक समरी लाल कंबल ओढ़ कर लेट गए. वहीं सदन के बाहर भाजपा विधायकों ने राज्य में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
रिम्स में मरीजों का बुरा हाल, सुधार के लिए कमेटी बने
विधानसभा के बाहर समरी लाल ने कहा कि रिम्स में मरीजों का बुरा हाल है. इस कड़ाके की ठंड में भी बाहर लिटा कर मरीजों का इलाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रिम्स में सुधार के लिए कमेटी बनायी जाये, जिससे मरीजों को सही इलाज मिल सके.
झारखंड की बहू- बेटियां सुरक्षित नहीं : बिरंची नारायण
विधानसभा की सीढ़ियों पर भाजपा के विधायक धरने पर बैठ गए. विरोधी दल के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने कहा कि इस सरकार में झारखंड की बहू- बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. अपराधियों को सरकार संरक्षण दे रही है. सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है.