गुमला : भारत माला परियोजना रद्द करने की मांग एक बार फिर तेज हो गई है. इस आंदोलन में शामिल लोग इसे केन्द्र सरकार की साजिश करार दे रहे हैं और सांसद मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से शुरू हुआ यह अभियान इस बार एक बार फिर तेज हो गया है. गुरूवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शहर पहुंचे और प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद, नितिन गडकरी मुर्दाबाद, सांसद सुदर्शन भगत मुर्दाबाद के नारे लगाए.

अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदिवासी महासभा के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम में जल, जंगल, जमीन के साथ अपने अस्तित्व की लड़ाई के लिए आवाज बुलंद करने की अपील करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि किसानों को पलायन, भूख और गरीबी में धकेलने की भाजपा की साजिश वापस लो. भारत माला परियोजना एक्सप्रेस वे का निर्माण पुरानी सड़क पर करो.

ग्रामीणों का आरोप है कि परियोजना के नाम पर एक्सप्रेस वे निर्माण के लिए किसानों की जमीन लूट का एक और परियोजना तैयार किया है. उनका कहना है कि सांसद सुदर्शन भगत किसान के हितैसी होने की बात कहते हैं उनका यह दावा खोखला साबित हो चुका है. गौरतलब है कि गुमला में कुल 32 किलोमीटर की कृषि भूमि अधिग्रहण किया जाना है जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव : किसे मिले टिकट, कौन होगा योग्य उम्मीदवार, भाजपा के अंदर माथापच्ची शुरू

Share.
Exit mobile version