रांची: झारखंड में व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए फेडरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन ने झारखंड राज्य व्यापारी कल्याण आयोग के गठन की मांग को लेकर एक अहम बैठक का आयोजन किया. बैठक का नेतृत्व फेडरेशन के अध्यक्ष दीपेश कुमार निराला ने किया. इस अवसर पर संगठन के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे. बैठक में संगठन के क्रियाकलापों पर चर्चा करते हुए आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई. इस दौरान उपाध्यक्ष उमाशंकर सिंह और रेणुका तिवारी, महासचिव सत्येंद्र प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष विनोद जैन बेगवानी, शाहीद आलम, और हरीश नागपाल ने सक्रिय भागीदारी की. संगठन के विस्तार पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ, और निर्णय लिया गया कि पदाधिकारी राज्य के विभिन्न जिलों का दौरा कर व्यापारियों के मुद्दों को करीब से समझेंगे और संगठन को मजबूत करेंगे.
बैठक के दौरान संगठन ने झारखंड राज्य व्यापारी कल्याण आयोग के गठन को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. नई सरकार से मुलाकात कर इस मांग को मजबूती से रखने की योजना बनाई गई. संगठन के अनुसार, इस आयोग के गठन से राज्य के व्यापारियों को संरक्षा और सहायता मिलेगी, जिससे उनके व्यावसायिक और सामाजिक हितों को बढ़ावा मिलेगा. फेडरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन ने सभी व्यापारियों से अपील की है कि वे संगठन के साथ जुड़ें और अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर प्रयास करें.