बोकारो: सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ढोरी ने कोयला कर्मचारियों के एरियर राशि भुगतान में हुए विसंगतियों के सुधार के लिए ढोरी प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा है। सीसीएल के संयुक्त सलाहकार संचालन समिति सदस्य रवीन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ ढोरी द्वारा क्षेत्र के सचिव विनय कुमार सिंह ने ढोरी महाप्रबंधक को कोयला कर्मचारियों के एरियर राशि भुगतान में अनेकों विसंगति प्रबंधन तथा शैप के द्वारा की गई है।
प्रबंधन द्वारा आनन-फानन में कुल सकल वेतन में एरियर राशि को जोड़कर पिछले वित्तीय वर्ष के आकलन पर इनकम टैक्स की कटौती, वर्तमान इनकम टैक्स स्लैब को दरकिनार कर इनकम टैक्स की कटौती, कैटेगरी -1 से लेकर ओएस पद और कार्यरत कर्मचारियों को लगभग समान रूप से इनकम टैक्स की कटौती, एरियर का चेक लिस्ट कर्मचारियों को उपलब्ध नहीं कराया जाना तथा वैसे कर्मचारी जिनका एरियर राशि शून्य किया जाना सहित एरियर में सुधार के लिए मांग पत्र सौंपा गया है।
उन्होंने बताया कि इन विषयों को लेकर सीसीएल सीकेएस के महामंत्री राजीव रंजन सिंह द्वारा भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल द्वारा कल दरभंगा हाउस रांची में भी कार्मिक निदेशक वित्त को अवगत कराया गया। प्रबंधन द्वारा आश्वस्त किया गया कि जल्द ही एरियर राशि भुगतान में हुए विसंगतियों में सुधार कर कर्मियों को एरियर का राशि का भुगतान किया जाएगा। मौके पर कुलदीप, ललन मल्लह, सोमनाथ मिश्रा, शरद कुमार आदि उपस्थित थे।