रांची : करम पूजा महोत्सव की तैयारी को लेकर केंद्रीय सरना समिति एवं अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की बैठक रविवार को 13 आरआईटी बिल्डिंग कचहरी परिषद रांची में हुई. यह बैठक समिति के केंद्रीय कार्यालय में हुई.  बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय सरना समिति के केंद्रीय अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने की. बैठक में करम पूजा महोत्सव धूमधाम एवं शांतिपूर्ण से मनाने को लेकर चर्चा किया गया.

25 सितंबर 2023 भादो एकादशी शुक्ल पक्ष को उपवास एवं रात्रि 8:00 बजे से पूजा 26 सितंबर 2023 द्वितीय को परना एवं 27 सितंबर 2023 तृतीया को विसर्जन कार्यक्रम होगा. उन्होंने सरकार से करम पर्व पर तीन दिनों के राजकी अवकाश की घोषणा करने की मांग की. उन्होंने कहा कि करम पर्व शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक कराने, अखर की साफ-सफाई कराने व जगह-जगह मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की मांग की.

मौके पर महासचिव संजय तिर्की, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष सत्यनारायण लकड़ा, लोहरदगा जिला सरना समिति के अध्यक्ष चैतु उरांव, विनय उरांव, सहाय तिर्की, विमल कच्छप, बना मुंडा, दीपक जायसवाल, भुनेश्वर लोहरा एवं अन्य उपस्थित थे.

Share.
Exit mobile version