Joharlive Team
रांची। झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदित्य जायसवाल ने गुरूवार को राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम मुलाकात कर झारखंड स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग सेंटर को पुनः खुलवाने की मांग की।
श्री जायसवाल ने मुलाकात के क्रम में मंत्री को बताया कि राज्य में स्किल डेवलपमेंट के करीब 300 सेंटर है। इनमें रांची में ही तकरीबन 35-40 सेंटर मौजूद है। कोविड-19 की लॉकडाउन की वजह से सभी ट्रेनिंग सेंटर ठप पड़े हैं। झारखंड में सीधे तौर से स्किल ट्रेनिंग सेंटर में 5000 एम्प्लाई है और 20,000 ट्रेनर लेने का कार्य चल रहा है जो वर्तमान में पूरी तरह से ठप है।
कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि के कई राज्यों में स्कील डेवलपमेंट सेंटर को सरकारी गाइडलाइन के तहत खोल दिया गया है लेकिन झारखंड और छत्तीसगढ़ ही ऐसा राज्य हैं जहां की सरकार खोलने की अनुमति नहीं दे रही है। इस कारण स्किल डेवलपमेंट के तहत लोगों को प्रशिक्षण एवं रोजगार नहीं मिल पा रहा है।
मंत्री ने श्री जायसवाल की सभी बातों को गंभीरता से सुना और उन्हें शीघ्र ही इस क्षेत्र में जल्द पहल करने के प्रति राज्य सरकार के प्रतिबद्धतता से अवगत कराया।