रांची : राशन कार्ड बनाने, नाम जोड़ने, सदस्य हटाने, नाम सुधार करने, डीलर बदलने, आधार परिवर्तन, मुखिया बदलने, लिंग परिवर्तन, संबंध सुधार, जन्म तिथि सुधार, एवं राशन कार्ड रद्द के नाम पर पैसे का डिमांड किया जा रहा है. पैसे का डिमांड काम करा देने के नाम पर की जा रही है. यह वसूली प्रज्ञा केन्द्र (C.S.C) द्वारा अवैध वसूली की जाती है. जबकि, नये राशन कार्ड में नाम जुड़वाना या हटाना यह एक सतत् प्रक्रिया है. कुछ दिनों पहले प्रज्ञा केंद्र संचालकों के द्वारा अवैध वसूली की शिकायत रांची के विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी-सह-जिला आपूर्ति कार्यालय को मिल रही थी. जिसे गंभीरता से लेते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत ने लोगों के लिए आम सूचना जारी की है.
तो यहां करें शिकायत…
ग्रामीण क्षेत्रों के आवेदक जानकारी के अभाव में प्रज्ञा केन्द्र (C.S.C) संचालको द्वारा ठगे जाते हैं कि उक्त कार्य उनके द्वारा कराया गया है और इस एवज में राशि की वसूली करते है. प्रज्ञा केन्द्र संचालक ऑनलाइन आवेदन का शुल्क मात्र ले सकते हैं. इसके बावजूद कोई अगर कार्ड बनाने व अन्य कार्ड संबंधित कार्य के लिए अलग से राशि वसूलता है तो इसकी शिकायत मोबाइल संख्या 09798189436 पर सूचना उपलब्ध कराई जा सकती है. शिकायत के बाद जांच कर संबंधित प्रज्ञा केंद्र संचालक पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ऑनलाइन के जरिये होता है राशन कार्ड से जुड़े कार्य
नया राशन कार्ड बनाने नाम जोड़ने और हटाने से लेकर सभी तरह के कार्य ऑनलाईन होता है. आवेदन करते ही आवेदन BSO Login में चला जाता है. BSO द्वारा अपने Login से सत्यापन करते ही आवेदन DSO Login में चला आता है एवं राशन कार्ड बनाने, नाम जोड़ने, आधार बदलने के अलावे शेष सभी ऑनलाईन आवेदन अविलंब DSO Login से पास कर दिये जाते हैं.
इसे भी पढ़ें: सऊदी अरब में फंसे झारखंड के 45 मजदूर, वीडियो वायरल कर सरकार से वतन वापसी की लगाई गुहार