रांची। नामकुम थाना क्षेत्र में कारोबारी डरे सहमे काम कर रहे है। इसका सबसे बड़ा कारण पीएलएफआई है। आये दिन पीएलएफआई किसी न किसी कारोबारी को टारगेट कर लेवी की मांग करते है और लेवी न देने पर जान मारने की धमकी। कुछ दिन पूर्व ही एक मामले को नामकुम पुलिस ने सुलझाया था। लेकिन, कल फिर दुबारा से एक मार्बल्स-टाइल्स का काम करने वाले व्यक्ति से लेवी की मांग पीएलएफआई ने कर दी।
यह डिमांड संगठन के रांची क्षेत्र के एरिया कमांडर श्याम टैपगर ने किया है। कारोबारी को पत्र भेजकर लेवी की मांग किया है। पैसा न देने पर फौजी कार्रवाई की धमकी दिया है। पीड़ित ने इस मामले में नामकुम थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। इधर, पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। मोबाइल का डिटेल्स निकाला जा रहा है, ताकि जल्द से आरोपी को गिरफ्तार किया जा सकें।
अंजान व्यक्ति टुकटुक गाड़ी से देने आया था लेवी का पत्र
पुलिस के अनुसार मार्बल्स-टाइल्स कारोबारी गणेश कुमार 5 जून को काम से बाहर गए थे। जिस कारण उनकी दुकान बंद थी। देर रात घर लौटने पर कर्मचारी की पत्नी ने एक पत्र दिया। महिला ने कहा कि एक टुकटुक गाड़ी से अंजान व्यक्ति आया और यह पत्र अपने मालिक को देने को कहा। इसके बाद जब गणेश ने लिफाफा खोलकर देखा, तो उसमें लेवी को लेकर धमकी भरा पत्र था। इसके बाद गणेश ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।