Bihar : आज बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और सांसद रहे सुशील मोदी की जयंती पर उन्हें भारत रत्न देनें की मांग की जा रही है. पटना के विभिन्न चौक-चौराहों पर इसको लेकर पोस्टर भी लगाए जा चुके हैं, जिनमें लिखा है कि सुशील मोदी थे बिहार के मान, बिहार मांगे भारत रत्न सम्मान.
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण सिंह कल्लू ने द्वारा यह पोस्टर लगाए हैं और उनके योगदान को सम्मानित करने की अपील की है. पोस्टरों में यह भी लिखा गया है कि तू हे हस्ती है जो बंजर में भी झील दे बिहार की तरक्की के लिए ए खुद एक और सुशील दे.
इससे पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव को भी भारत रत्न देने की मांग उठ चुकी है. इस प्रकार, बिहार की राजनीति में विभिन्न प्रमुख नेताओं के योगदान को लेकर भारत रत्न देने की मांग समय-समय पर उठती रहती है.
Also Read : पिकनिक मना कर लौट रहे परिवार के साथ हो गया बड़ा कांड
Also Read : चंद रुपयों की खातिर बहन का क्या कर डाला हाल… जानिये
Also Read : महाकुंभ में ब्लास्ट की धमकी देने वाला निकला 11वीं का छात्र
Also Read : झारखंड में कल सरकारी छुट्टी, अधिसूचना जारी
Also Read : बोकारो के बाद अब चाईबासा में NIA की दबिश