रांची : झारखंड अपराध की श्रेणी में पहले साइबर क्राइम के लिए चर्चित था. लेकिन, अब और चर्चा का विषय इसलिए हो गया क्योंकि अभिनेता सलमान खान से 5 करोड़ रंगदारी की मांग हो गयी है. यह रंगदारी की मांग झारखंड के जमशेदपुर से हुई है. मुंबई पुलिस की टीम झारखंड जांच के लिए पहुंचने वाली है. रंगदारी मांगने का मैसेज जिस व्हाट्सएप नंबर से भेजा गया, जांच में उसका लोकेशन जमशेदपुर का निकला है. मुंबई पुलिस ने उस नंबर का लोकेशन निकालने के बाद जमशेदपुर पुलिस से सम्पर्क किया और सिम कार्ड जिसके नाम से लिया गया है, उसका भी विवरण प्राप्त किया है. फिलहाल उस नंबर का लोकेशन पश्चिम बंगाल का बता रहा है.
क्या है मामला
मुंबई यातायात पुलिस को धमकी भरा एक संदेश मिला था, जिसमें अभिनेता सलमान खान से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. अधिकारी ने बताया कि शहर के यातायात पुलिस नियंत्रण कक्ष के व्हाट्सऐप पर गुरुवार को दोपहर में संदेश आया था, जिसके बाद वर्ली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत धमकी और जबरन वसूली का मामला दर्ज किया था. उन्होंने बताया कि यातायात पुलिस के कर्मी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. मशहूर अभिनेता को इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जान से मारने की धमकियां मिली थीं. अधिकारी ने कहा कि बिश्नोई गिरोह के सदस्यों ने अप्रैल में अभिनेता के बांद्रा स्थित आवास के बाहर गोलीबारी भी की थी. इस बीच, नवी मुंबई पुलिस ने गुरुवार को बिश्नोई गिरोह द्वारा पिछले जून में सलमान खान की हत्या की साजिश रचे जाने का पर्दाफाश किया और उसके एक ‘शूटर’ को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान हरियाणा के पानीपत निवासी सुखबीर सिंह के रूप में हुई है.
Also Read: लातेहार : यात्री बस से 15 लाख कैश बरामद, रेलिंग में रखा था रुपयों से भरा बैग