रांची: डॉन अखिलेश सिंह के नाम पर रांची के एक बिल्डर से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है. मामले को लेकर बिल्डर के पार्टनर आशुतोष गिरी ने अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

उम्र कैद की सजा काट रहे कुख्यात गैंगस्टर अखिलेश सिंह का नाम एक बार फिर से चर्चा में है. रांची के अरगोड़ा के रहने वाले बिल्डर रोशन शर्मा से अखिलेश सिंह के नाम पर एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है.

मामले को लेकर बिल्डर के पार्टनर आशुतोष गिरी ने अरगोड़ा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. एफआईआर में यह जिक्र किया गया है कि बिल्डर रोशन शर्मा के फोन पर एक अज्ञात शक्श ने फोन कर यह धमकी दी कि वह अखिलेश सिंह के भाई अमलेश सिंह को एक करोड़ पर पहुंचा दे, नहीं तो अंजाम बुरा होगा. इसके साथ ही उसने परिवार को भी मारने की धमकी दी. मामले से संबंधित फोन नंबर और ऑडियो क्लिप भी पुलिस को उपलब्ध करवाया गया है.

जांच में जुटी पुलिस:

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. ऑडियो और फोन नंबर के जांच के लिए टेक्निकल सेल की टीम भी अरगोड़ा पुलिस की मदद कर रही है. जिस नंबर से धमकी भरे कॉल किए गए थे उसकी पड़ताल की गई है हलाकि वह नंबर बंद है. अरगोड़ा पुलिस के अनुसार मामले में कोई सिर्फ अखिलेश सिंह का नाम किसका इस्तेमाल कर रहा है या फिर अखिलेश सिंह के कहने पर ही रंगदारी की डिमांड की गई है यह जांच के बाद साफ हो जाएगा.

Share.
Exit mobile version