बोकारो: बेरमो जिला बनाने की मांग को लेकर अनुमण्डल मुख्यालय तेनुघाट में बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम 46वें दिन भी जारी रहा. जिसमें शनिवार को समाज सेवी, जिला परिषद सदस्य अशोक मुर्मू सह झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के जिला सचिव धरना स्थल पर पहुंचे और धरना में बैठे संतोष कुमार नायक को नैतिक समर्थन दिया. उन्होंने कहा कि बेरमो जिला की मांग समिति द्वारा किया गया है. बेरमो अनुमण्डल की जनता की जनभावनाओं से जुड़ा हुआ है, इसलिए हमलोग सरकार से मांग करते हैं बेरमो को जल्द से जल्द जिला घोषित करे.

वहीं मुर्मू ने कहा कि सरकार हमारी है, हम अपने क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं से बात कर इसे जल्द जिला बनाने का कोशिश करेंगे. साथ ही जिला परिषद से भी इसकी विज्ञप्ति भेजवाने का कोशिश करेंगे. वहीं समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा और महासचिव वकील प्रसाद महतो धरने के प्रति पूरा सहयोग दे रहे है. वहीं इस मौके पर साडम पूर्वी मुखिया रहमतुन निशा, स्वांग उत्तरी मुखिया बिनोद विश्कर्मा, हजारी मुखिया तारामंनी भोगता, तुलबुल मुखिया ममता देवी, इम्तियाज अंसारी, मिथुन चंद्रवंशी, जाफीर अंसारी, अधिवक्ता आनन्द श्रीवास्तव, प्रहलाद महतो, अभिषेक मिश्रा सहित कई लोग उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: फुटपाथ विक्रेता संघ का पैदल मार्च, लगाया निगम पर आरोप, कहा-नियम के तहत नहीं हुआ काम

Share.
Exit mobile version