रांची : झारखंड में जातीय जनगणना को लेकर अब राजनीति गर्मा गई हैं. कांग्रेस और राजद इस मुद्दे को प्रमुखता से उठा रहे हैं. गुरुवार को कर्नाटक के बेलगांव में कांग्रेस की विस्तारित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें इस मुद्दे को उठाया गया. कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने बैठक में कहा कि राज्य में जातीय जनगणना होना चाहिए और राज्य सरकार को जल्द इस पर निर्णय लेना चाहिए.
कांग्रेस ने हमेशा जातीय जनगणना के पक्ष में अपनी स्थिति स्पष्ट की हैं. वहीं, लालू प्रसाद यादव की राजद भी इस मुद्दे को लेकर सक्रिय हैं. राजद ने अपने चुनाव घोषणापत्र में जातीय जनगणना का वादा किया था और विभिन्न मंचों से इसे प्रमुखता से उठाया हैं.
झारखंड में राजद के मंत्री संजय प्रसाद यादव ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय दी हैं और कहा हैं कि राज्य में जातीय जनगणना होनी चाहिए. इस मुद्दे को लेकर राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई हैं, और अब सभी की नजरें राज्य सरकार के फैसले पर टिकी हैं.
Also Read : विधायक के चाचा ससुर की मिली बॉडी, पुलिस जांच में जुटी