Patna : BPSC री एग्जाम की मांग को लेकर आज 12 जनवरी को बिहार बंद रहेगा. पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के नेतृत्व में राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया गया है. इसका उद्देश्य 70वीं BPSC प्रीलिम्स परीक्षा को रद्द कर पुनर्परीक्षा कराने की मांग है. पप्पू यादव ने इस आंदोलन में बिहार के अन्य नेताओं जैसे एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी और सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर रावण का भी समर्थन प्राप्त किया है.
क्या कहा सांसद पप्पू यादव ने
पप्पू यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह आंदोलन अब केवल BPSC अभ्यर्थियों का नहीं, बल्कि पूरे देश में हो रहे पेपर लीक और प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी समस्याओं का मुद्दा बन चुका है. उन्होंने आरोप लगाया कि पेपर लीक में माफिया का कनेक्शन नेताओं के परिवार से है, और यह साजिश बच्चों के भविष्य को खत्म करने के लिए की जा रही है. पप्पू ने कहा कि नीट परीक्षा में भी माफिया और राजनीतिक दलों के बीच संबंधों की तस्वीर सामने आई है.
सड़कें और बाजार रहेंगे बंद
बिहार बंद के दौरान पप्पू यादव ने स्पष्ट किया कि राज्य की सड़कों और मार्केट्स में बंद रहेगा, जबकि राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर यातायात सामान्य रहेगा. उन्होंने कहा कि बिहार के प्रमुख शहरों में बाजारों से इस बंद के समर्थन में सहमति ली जा चुकी है. इसके साथ ही पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि BPSC अभ्यर्थियों के आंदोलन को कुछ कोचिंग माफियाओं और नए सत्याग्रहियों ने कमजोर किया है.
प्रशांत किशोर पर बोला हमला
पप्पू यादव ने अपने बयान में विपक्षी नेता प्रशांत किशोर पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर का मेडिकल बुलेटिन मेदांता से जारी किया जा रहा है, और उनकी मेडिकल जांच की आवश्यकता है. पप्पू ने कहा कि यह सार्वजनिक रूप से किया जाना चाहिए और इसके साथ ही इंडिया गठबंधन के राजनीतिक दलों से भी अपील की कि वे इस बंद का समर्थन करें.
कल पूरा बिहार बंद रहेगा
BPSC परीक्षार्थियों के साथ है बिहारआप सब युवाओं की हकमारी के खिलाफ
आगे आएं, बिहार बंद करने में साथ निभाएं!— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) January 11, 2025
Also Read: ISRO का नया कीर्तिमान, SpaDex मिशन को दिया सफलतापूर्वक अंजाम
Also Read: JIO का बड़ा धमाका! प्रीमियम सब्सक्रिप्शन अब मुफ्त में?
Also Read: राजनीति में कोई कभी नहीं होता रिटायर, कार्यकर्ता बन करूंगा पार्टी के निर्देशों का पालन : रघुवर दास