Patna : बिहार सरकार ने राज्य के कस्बों और अनुमंडलों को जिला मुख्यालयों से जोड़ने के लिए एक बड़ी पहल की है. अब राज्य के 102 अनुमंडलों को डीलक्स बस सेवा से जोड़ा जाएगा. इस योजना के तहत बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSTRC) ने 166 डीलक्स बसों की खरीद की है और मई महीने के पहले या दूसरे सप्ताह से इनका परिचालन शुरू होने वाला है. इस सेवा का मुख्य उद्देश्य है पंचायत और कस्बा स्तर के लोगों को बेहतर और आरामदायक यात्रा सुविधा मुहैया कराना, ताकि वे सीधे अपने जिला मुख्यालय या राजधानी तक पहुंच सकें.
शामिल जिले और तैयारियां
इस योजना में पटना, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, सहरसा और मुंगेर जैसे बड़े जिला मुख्यालयों को शामिल किया गया है, जहां से डीलक्स बसें सीधे विभिन्न अनुमंडलों के लिए चलेंगी. BSTRC ने अब तक 96 बसों को परमिट जारी कर दिया है, जबकि बाकी बसों के लिए 30 अप्रैल तक परमिट जारी कर दिए जाएंगे.
क्यों खास है यह सेवा?
- सुविधाजनक सफर : ये बसें आधुनिक और आरामदायक होंगी, जिससे लंबी दूरी का सफर आसान होगा.
- नई कनेक्टिविटी : जिन अनुमंडलों में अभी तक बस सेवा नहीं थी, वहां भी अब सीधा परिवहन उपलब्ध होगा.
- राजधानी तक सीधी पहुंच : कस्बों और छोटे शहरों से लोग अब सीधे पटना समेत अन्य बड़े शहरों तक पहुंच सकेंगे.
परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगर सब कुछ योजना के अनुसार चला, तो मई से राज्य भर में डीलक्स बसें सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी. राज्य सरकार की यह पहल ग्रामीण और कस्बाई इलाकों के विकास के लिए एक मजबूत कदम है. परिवहन सुविधा बेहतर होने से न सिर्फ लोगों की यात्रा आसान होगी, बल्कि व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक भी पहुंच में सुधार आएगा.
Also Read : राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पीतांबर पासवान की पुत्रवधू ने थामा भाजप का दामन