नई दिल्ली: दिल्ली के प्रमुख सराय काले खां ISBT चौक का नाम अब ‘बिरसा मुंडा चौक’ के नाम से जाना जाएगा. यह ऐतिहासिक कदम भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर उठाया गया है. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस नाम परिवर्तन की घोषणा की और साथ ही इस चौक के पास बिरसा मुंडा की एक भव्य प्रतिमा का भी अनावरण किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा, “बिरसा मुंडा भारतीय इतिहास के महान स्वतंत्रता सेनानी और आदिवासी समाज के नेता थे, जिन्होंने ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ संघर्ष किया और अपने लोगों के अधिकारों के लिए आवाज उठाई. उनका योगदान हमेशा भारतीय समाज और स्वतंत्रता संग्राम में याद किया जाएगा.”