नई दिल्ली: राजस्थान के अलवर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर, यादराम मीणा, की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना सुबह की है, जब मीणा ड्यूटी पर जाने के लिए अपने घर से निकले थे. मृतक की पहचान 56 वर्षीय यादराम मीणा के तौर पर हुई है, जो झालाटाला निवासी थे और वर्तमान में भूगोर बाइपास के पास रामनगर कॉलोनी में रह रहे थे. जानकारी के अनुसार, मीणा आश्रम सुपरफास्ट ट्रेन की चपेट में आए, जो अलवर-बांदीकुई रेल मार्ग पर दादर के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई. इस घटना के बाद उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
सदर थाने के हेड कांस्टेबल झुझार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मृतक की कॉल डिटेल्स के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि क्या मीणा किसी तनाव में थे या उनके साथ कोई अन्य घटना हुई थी. परिजनों ने इस घटना की जानकारी दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को भी दी है. पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है, ताकि सही तथ्यों का पता चल सके.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.