Joharlive Desk
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली पुलिस की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस को जितनी तरह-तरह की ज़िम्मेदारियों का निर्वहन करना पड़ता है, पूरे भारत में उतनी ज़िम्मेदारियों का निर्वहन किसी अन्य शहर की पुलिस को नहीं करना पड़ता है।
क्योकि हमारे पड़ोस की विदेशी ताकतें अगर अपनी नापाक हरकतों से कुछ संदेश देना चाहती हैं तो वो दिल्ली को ही केंद्र बिन्दु बनाती हैं, हमारी दिल्ली पुलिस को इसके लिए लगातार सक्रिय रहना पड़ता है।